संभाग स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतीक दूसरे स्थान पर, जोबट कॉलेज को आठ साल बाद मिला दूसरा स्थान 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

पिछले दिनों इंदौर में हुई भारतीय ज्ञान परंपरा में आयोजित पोस्टर निर्माण संभाग स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में जोबट महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विज्ञान संकाय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रतीक मनोज परमार ने संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया । 

इंदौर के मोती तबेला स्थित माता जीजाबाई स्नातकोत्तर कन्या (स्वशासी) महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गोरांवित किया। छात्र प्रतीक परमार द्वारा आगामी आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया जाएगा । उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार , परिजनो सहित इष्ट मित्रो ने  शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि जोबट शासकीय महाविद्यालय को आठ साल बाद दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.