संत रविदास कॉलोनी में पकड़ा 15 फीट का अजगर, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट के वार्ड नंबर 8 में स्थित संत रविदास कॉलोनी में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब दीपक वर्मा के घर संत रविदास कॉलोनी में पकड़ा 15 फीट अजगर -वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

अजगर को देखकर परिजन और आसपास के लोग घबरा गए और उन्होंने तुरंत समाज सेवक बबलू बघेल को मदद के लिए बुलाया, बघेल ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, जिसके बाद धर्मेंद्र चौहान और सुमर सिंह कनेश मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया,वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों की सहायता से सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाया और अजगर को पकड़ लिया, इसके बाद अजगर को जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया,ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया,वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सांप या अजगर दिखाई दे,तो वे घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें इससे वन्यजीवों को सुरक्षित बचाया जा सकता है,इस क्षेत्र में इतने बड़े आकार काअजगर पहलीभी कई बार पकड़ा गया,और वन विभाग की टीम ने इसे सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.