शिक्षक जोशी को सेवानिवृत होने पर सम्मानपूर्वक दी बिदाई

0

 जितेंद्र वर्मा, जोबट

अपनी प्रभावशाली समर्पित व्यक्तित्व के साफ एवं स्पष्ट छवि समर्पण भाव से निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले शिक्षक कृष्ण किशोर जोशी को आज उनके रिटायरमेंट पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टॉप द्वारा गरिमामय तरीके से विदाई दी गई ।

 जोशी की कार्यशैली से अवगत कराते हुए संस्था के प्राचार्य प्रभु पवर ने अपने उद्बोधन में उनके कार्य के प्रति समर्पण, प्रतिब्द्धता और अनुशासन को ऊर्जा का अक्षय स्त्रोत बताया है। वही सीएम राइज स्कूल प्राचार्य कुलदीप भाटी ने आगे आने वाले समय में इसी ऊर्जा के साथ समाज और लोक कल्याणकारी कार्यों में सहभागिता के लिए सक्षम रहेने की बात कही । कृष्ण किशोर जोशी ने खट्टाली व जोबट की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अपने 37वर्ष की सेवा में खटटाली संस्था में रूचि एवं लगन से अध्यापन कार्य से विज्ञान के दौर में मॉडल वॉटर हार्वेस्टीगं तैयार कर छात्रों को दिल्ली एवं शास. कन्या उ.मा.वि. जोबट की छात्राओं को संभाग स्तर तक सहभागिता कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता दिलाई। आपने विज्ञान, गणित, विषय का अध्यापन कार्य सहज सरल रूचि पूर्वक करवाया जिसके परिणाम स्वरूप कई वर्षों तक आपका परीक्षा परिणाम शत, प्रतिशत रहा आपने परीक्षा विभाग एवं विद्यालय परिसर में आयोजित हर गतिविधि में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अमूल्य सुझाव व योगदान देते रहे।

विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रभु पंवार थे वही विशेष अतिथि सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य कुलदीप भाटी थे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि सहित उदयभान ठाकरे व रिटायर शिक्षक कृष्ण किशोर के परिजनों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन कविता वाणी ने वही आभार राजेंद्र कोदे ने माना। इस दौरान उदयभान ठाकरे , अरविंद ठाकुर मुक्ति अग्रवाल , मधुबाला शर्मा , किरण श्रीवास्तव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.