व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

नवीन व्यावसायिक शिक्षा-प्रशिक्षक महासंघ (म.प्र.) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जोबट विधायक सेना महेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रदेशभर के व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं और माँगों का उल्लेख किया गया।

महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2015-16 से शाला शिक्षा विभाग में व्यावसायिक शिक्षा का संचालन हो रहा है, जिसमें लगभग 6400 से अधिक प्रशिक्षक कार्यरत हैं। दस वर्षों से लगातार सेवाएँ देने के बावजूद प्रशिक्षकों की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रशिक्षकों को केवल 20 से 25 हज़ार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जबकि महँगाई को देखते हुए इसे 40 से 50 हज़ार रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा दस वर्षों में मात्र एक आकस्मिक अवकाश प्रदान किया गया है, जिसे अन्य विभागों की तरह चिकित्सा एवं वार्षिक अवकाश से जोड़े जाने की माँग की गई।

महासंघ ने VT Manpower जैसी निजी एजेंसी के माध्यम से अनुबंधित व्यवस्था का विरोध करते हुए कहा कि इससे प्रशिक्षकों का भविष्य असुरक्षित होगा। ज्ञापन में व्यावसायिक प्रशिक्षकों के लिए स्थायी पद सृजित करने और सेवा सुरक्षा देने पर ज़ोर दिया गया।

विधायक सेना महेश पटेल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी माँगों को गंभीरता से उठाकर शासन तक पहुँचाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.