विश्व आदिवासी दिवस पर जोबट की धरती पर भील सेना संगठन के नेतृत्व में होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आलीराजपुर जिले के जोबट की धरती पर ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा तैयार कर ली है । स्थानीय मंडी प्रांगन मे आमसभा आयोजित की जाएगी वही टंटया मामा भील के स्मारक पर माल्यार्पण कर विशाल जनसमूह के साथ रैली निकाली जाएगी जो पुरे नगर मे भ्रमण करेगी जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ने बताया की विश्व आदिवासी दिवस पर जोबट मे भील सेना संगठन के नेतृत्व मे ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर तैयारिया जोर शोर से की जा रही है सभी आदिवासी समाज के लोगो से अपील करते हुए रमेश बधेल ने कहा की इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यक्रम मे पहुचे जोबट की धरती पर आदिवासी समाज का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा । वही कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील मेहडा ने कहा की कार्यक्रम मे आदिवासी समाज की एक अनोखी झलक जोबट मे देखने को मिलेगी कार्यक्रम मे आदिवासी लोक कलाकार नृत्य दल अपनी कला की प्रस्तुति देंगे ।

आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ का होगा सम्मान

भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने बताया की 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर जोबट मे आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को मंच से शील्ड ओर पुष्प माला से सम्मानित किया जाएगा  वही आदिवासी समाज के तडवी पटेल ओर पुजारो को भी मंच से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर आदिवासी समाज के युवाओ बुजुर्गो ओर सभी साथियो से अपील करते हुए अधिक से अधिक सख्या मे जोबट पहुचने की अपील शंकर बामनिया ने की है वही आज कार्यक्रम को लेकर आज आम्बुआ मे टेकरी वाली माताजी मंदिर पर एक बैठक आयोजित हुई जिसमे सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दे दी गयी है कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार सभी को व्यवस्था की जिम्मेदारी दे दी गयी इस दौरान संस्थापक भील संगठन के शंकर सिंह बामनिया,केनसिंह भुरिया भील सेना संरक्षक, रमेश बघेल भील सेना प्रदेश अध्यक्ष,  प्रदेश प्रभारी गब्बर वास्केल,सुनिल मेहड़ा भील सेना जिलाध्यक्ष, राजेश भुरिया, हीरेसिंह मिनामा, थावला भुरिया, प्रदीप मेहड़ा, प्रकाश मेहड़ा, समरु मेहड़ा, दिलीप कटारिया, इंदरसिंह डावर, मगन पचाया, राजेश पचाया, भय्यु मेहड़ा, भीम सिंह मेहड़ा, रेलसिंह अजनार, अजय पचाया,कालु पचाया, अनिल पचाया, लोंग सिंह बामनिया, सुरेश पचाया, अजय भुरिया,जालम मेहड़ा,कापसिंह मेहड़ा, गुड्डू अजनार, बारम मेहड़ा, दिनेश बामनिया, अनिल मेहड़ा, गजेंद्र मेहड़ा, मुकेश डिंडोर रामा ब्लाक अध्यक्ष, सुबला चंगोड़ और अन्य साथी उपस्थित रहें ‌।

Leave A Reply

Your email address will not be published.