विधायक सेना महेश पटेल ने जोबट में लगाया जन समस्या निवारण शिविर, कई जनसमस्याओं का किया निराकरण

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट नगर के आगाल धर्मशाला मैं आज क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल के नेतृत्व में  जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जोबट विकासखंड के सैकड़ो लोगों ने अपनी समस्या अपने क्षेत्र के विधायक को बताई । कई ग्रामीणों व नगर के लोगों की समस्या को लेकर संबंधी अधिकारियों से रूबरू होकर  समस्या का निराकरण किया गया । 

इस जन समस्या निवारण शिविर में कुल 27 आवेदन आए, वही कुछ लोगों ने मौखिक रूप से की शिकायत की । इन शिकायतों में  विद्युत कटौती, विद्युत डीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मजदूरी कार्ड, बीपीएल कार्ड, मछली मार्केट,  मटन मार्केट, वृद्धावस्था-विकलांग-कल्याणी पेंशन सहित कई समस्याओं को सुना गया इन सभी समस्या का संबंधी अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर जल्दी से जल्दी समस्या का  निराकरण करने को कहा गया।

शिविर के दौरान विधायक सेना महेश पटेल ने कहा कि  जनता ने हमें अपना वोट देकर चुना है, जिसके तहत मेरा फर्ज बनता है कि मैं जनता के द्वार पर जाऊं और उनकी समस्याए सुनी और उनका यथासंभव निराकरण कराऊं। जिसको लेकर आज जोबट आगल धर्मशाला  में  यह जन समस्या निवारण शिविर आयोजित गया। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर विधानसभा के प्रत्येक गांव वह  ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया जाएंगे। जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। 

विधायक सेना महेश पटेल का कहना है कि लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्काल हो इसी उद्देश्य को लेकर जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और प्रति गुरूवार जोबट में यह निरंतर चलता रहेगा । इस समस्या निवारण शिविर अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल, जिलाध्यक्ष ओम सेठ राठौर, संगठन जिला मंत्री खुर्शिद दिवान, डॉ आराम पटेल, मम्मा दादा, मोनू बाबा, चितल पंवार, लक्की राठौड, अनीता गाडरीया, फतेसिह कछवाह, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद डावर, शोएब खान, रफिक चौधरी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ नपा अधिकारी व कर्मचारी सहित कई प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं वार्डवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.