विधायक ने ग्राम पंचायत इंदवन में 40 लाख, जामनी में 5 लाख 19 हज़ार की लागत से लगी विद्युत डीपी का उद्घाटन किया 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट विधायक सेना महेश पटेल जोबट ब्लॉक के ग्राम पंचायत इंदवन में 40 लाख की लागत से निस्तार तालाब का भूमि पूजन लिया वही  ग्राम पंचायत जामनी में विद्युत विस्तार लाइन जिसकी लागत 5 लाख 19 हज़ार की लागत से  विद्युत डीपी का उद्घाटन कर ग्राम वालो को विकास जी सौगत देते हुए कहा की अभी मेरा एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है आप सबने जो मेंहनत लगन से मुझे जिताया है आप ने मुझे बहुत सारा प्यार आशीर्वाद दिया है मैं आपकी सदा आभारी रहूँगी ये जो मैं आपके क्षेत्र में विद्युत डीपी ,निस्तार तालाब की सौगात दे रहीं हूँ ये सब आपके मेहनत का नतीजा है ।

आप सब ग्राम के माता बहनो भाइयो ने मुझे जो वोट दिया उसका नतीजा है कि मैं आपके क्षेत्र का विकास में लगी हूँ लगातार 15 दिन से विद्युत डीपी ,निस्तार तालाब का भूमि पूजना,उद्घाटन कर रही हूँ !! ग्राम पंचायत जामनी के सरपंच अरविंद डावर (बबलू),ने ढोल मांदल के साथ विधायक सेना महेश पटेल का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार कोई हमे विधायक मिला है जो हमारे गांव के विकास के बारे में सोचता है नहीं तो कई विधायक आए कभी हमारी नहीं सुनते थे साथ ही सरपंच ग्राम वालो की तरफ़ से दूसरे फलियाओ में भी विधुत की समस्या,साथ ही रोड की समस्या अवगत कराया वही ग्राम पंचायत इंदवन के सरपंच कदम भाई रावत ने विधायक मैडम का स्वागत करते हुए कहा की मेडम दो तालाब की हमारे यहाँ और जरूरत है साथ ही विधुत विस्तार लाइट की समस्या का मांग पत्र सौंपा जिसपे विधायक ने कहा जल्दी ही आपके काम की भी स्वीकृति आ जाएगी!!जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जो डीपी लगी है उससे गांव को बिजली की समास्या दूर होगी साथ ही जो तालाब आपके ग्राम में बनेगा उससे सिंचाई का साधन बढ़ेगा आपकी आय में वृद्धि होगी आपका पलयान रुकेगा!! साथ ही कल मंगलम जोबट में संगठन की मीटिंग है जिसमे हमारे जिले के प्रभारी 11:00बजे जोबट में आयेंगे आप सभी मंडलम सेक्टर अध्यक्ष बीएलए मीटिंग में जरूर आए!! आप सब ने हम सब का बहुत अच्छे से स्वागत किया आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद !!वरिष्ट नेता नेता डॉ आराम पटेल,निहालसिंह भावर,सरदार सिंह अजनार,निर्मल सिंह (मोनू बाबा) ,कार्यवाहक अध्यक्ष सोनू वर्मा,सरपंच लक्ष्मण डावर,,सरपंच कैलाश डुडवे,लक्की राठौड़,जीतू अजनार , मोहन भाई,सज्जन भाई ,जितेन पटेल,रमेश,चंद्रा चोहान,भेरू सिंह बघेल,विजय पटेल,कमलेश पटेल कदवाल,रंजीत रावत,राम पंचायत जामनी,इंदवान के ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.