जोबट। पुलिस ग्राउंड पर विधायक ट्रॉफी का समापन हुआ। मुख्य अतिथि आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल उपस्थित होकर पुरस्कार राशि विधयाक ट्राफी विजेता टीम जोबट एलवन /समरसेट इलेवन उप विजेता टीम को सौंपा। आशीष रावत को अच्छे प्रदर्शन के महेश पटेल ने पुरस्कृत किया।
जोबट विधायक सेना महेश पटेल के तरफ से प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए रखा गया था। द्वितीय पुरस्कार आदिवासी विकास परिषद मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल की तरफ से 15000 तो वहीं मैन ऑफ दि सीरीज युवा नेता पुष्पराज पटेल की तरफ से 1500 / रुपये दिया गया। जोबट विधानसभा के पुलिस ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया। समरसेट इलेवन /जोबट इलेवन के बीच मे फाइनल मैच खेला गया रोमांचक मैच में समरसेट इलेवन के तरफ़ जोबट इलेवन को 8 ओवर में 91 रन का टारगेट दिया गया था।
