विधयाक ट्राफी जोबट :  पुलिस ग्राउंड में हुआ फाइनल मैच

0

जोबट। पुलिस ग्राउंड पर विधायक ट्रॉफी का समापन हुआ। मुख्य अतिथि आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल उपस्थित होकर पुरस्कार राशि विधयाक ट्राफी विजेता टीम जोबट एलवन /समरसेट इलेवन उप विजेता टीम को सौंपा। आशीष  रावत को अच्छे प्रदर्शन के महेश पटेल ने पुरस्कृत किया। 

जोबट विधायक सेना महेश पटेल के तरफ से प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए रखा गया था। द्वितीय पुरस्कार आदिवासी विकास परिषद मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल की तरफ से 15000 तो वहीं मैन ऑफ दि सीरीज युवा नेता पुष्पराज पटेल की तरफ से 1500 / रुपये दिया गया। जोबट विधानसभा के पुलिस ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया। समरसेट इलेवन /जोबट इलेवन के बीच मे फाइनल मैच खेला गया रोमांचक मैच में समरसेट इलेवन के तरफ़ जोबट इलेवन को 8 ओवर में 91 रन का टारगेट दिया गया था।

जोबट इलेवन ने आराम से टारगेट को चेस कर लियाद्ध विजेता टीम को आदिवासी विकास परिषद के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल  की तरफ़ जोबट इलेवन को इनाम की राशि सौंपा कर विजेता टीम को बधाई दी। वही दूसरी टीम समरसेट इलेवन उपविजेता टीम द्वितीय पुरस्कार देकर का अच्छे खेल के लिए हौसला आफजाई किया। 

महेश पटेल ने कहा कि खेल आप लोग ने भी अच्छा खेला खेल है कोई हारता है। कोई जीतता है आने वाले समय मैं खेल को आगे बढ़ाने के लिए आयोजन किए जाएंगे ,क्रिकेट कब्बड्डी ,तिरंदाजी का आयोजन किया जाएगा। मैच का रुख विजेता टीम के बल्लेबाज़ आशीष रावत ने एकतरफा मैच कर दिया लगातार 7 छक्के मार के जितवाया। विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा निर्मल बाबा,वरिष्ठ नेता सरदार अजनार ,जोबट ब्लॉक अध्यक्ष,डॉ आराम पटेल,कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद डावर,जीतू अजनार के तरफ़ से भी इनाम की राशि की भी घोषणा की गई  थी। आयोजक टीम की तरफ़ से आदिवासी  विकास परिषद के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल  का बैंड बाजो फुलामलाओ से स्वागत किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता वेरसिंह पटेल, सोनू वर्मा,मनीष चौहान,रफीक मकरानी,लक्की राठौर ,अहमद मियाँ, सीमरोन बामनिया, सन्नी बामनिया ,रिक्की परमार, रोजर डावर,संदीप डावर (नानू )सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। आयोजन जोबट इलेवन तरफ़ से किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.