वार्ड क्रमांक 15 में आंगनवाड़ी भवन निर्माण पर विवाद, पुलिस ने रुकवाया काम– नगर परिषद पर उठे सवाल

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

नगर परिषद जोबट के वार्ड क्रमांक 15, घोड़ा अस्तबल के समीप बन रहे आंगनवाड़ी भवन का निर्माण अब विवादों में घिर गया है,नगर परिषद सीएमओ के अनुसार इस भवन का निर्माण 11 लाख 22 हजार रुपए की लागत से किया जा रहा था, लेकिन जिस स्थान पर भवन बनाया जा रहा था, उस भूमि पर पुलिस विभाग ने स्वामित्व का दावा कर आपत्ति जताई। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया,इस कार्रवाई के बाद से नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं,मामले की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों ने जब नगर परिषद इंजीनियर निकिता भवर से चर्चा करना चाहा तो उन्होंने पत्रकारों से बात करने से साफ इनकार कर दिया और कहा – “आपको जो छापना हो, छाप दो।” इस बयान ने नगर परिषद की पारदर्शिता पर और भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं,स्थानीय नागरिकों और पार्षदों का कहना है कि जिस प्रकार से बिना भूमि विवाद सुलझाए निर्माण कार्य शुरू किया गया, वह नगर परिषद की लापरवाही को उजागर करता है,कई पार्षदों में भी इस पूरे मामले को लेकर असंतोष और विरोधाभास देखा जा रहा है,अब देखना होगा कि प्रशासन और नगर परिषद इस विवाद का समाधान कैसे निकालते हैं और वार्ड 15 के बच्चों व महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कब तक शुरू हो पाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.