वरिष्ठ पत्रकार दिनेश उपाध्याय की छठवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

झाबुआ आलीराजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार रहें स्वर्गीय दिनेश उपाध्याय जी की छठवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब जोबट के द्वारा स्थानीय विश्राम गृह पर शनिवार को श्रद्धांजलि देकर उनकी 40 वर्षों की पत्रकारिता की यात्रा को याद किया गया। 

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनीष जोशी ने कहां की दिनेश दादा की लेखनी का एक अलग ही प्रभाव हुआ करता रहता था। दादा की पत्रकारिता काफी सकारात्मक थी वर्तमान में तो सोशल मीडिया के कारण त्वरित काम हो जाता है लेकिन जब दिनेश दादा की पत्रकारिता के समय हमने देखा है कि फैक्स करना पड़ता था या बस के द्वारा समाचार इंदौर भोपाल भेजना पड़ता था जब जाकर वो समाचार पेपर में प्रकाशित होता था दिनेश उपाध्याय जी की पत्रकारिता 40 साल की रही 40 सालों में झाबुआ आलीराजपुर जिले में पत्रकारों में एक दिनेश उपाध्याय जी का बहुत बड़ा नाम था।यह हमारे लिए गर्व की बात है। वहीं प्रेस क्लब के संरक्षक सुनिल जोशी ने कहां कि दादा बहुत ही निराले व्यक्ति थे खबरों को लेकर इतनी गंभीरता रहती थी जबरदस्त तरीके से उनकी लेखनी का असर भी था। दादा का सानिध्य मुझे भी समय समय पर प्राप्त हुआ है आज छठवीं पुण्यतिथि पर में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 

प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश डुडवे ने कहां दिनेश उपाध्याय जी का सानिध्य मुझे भी मिला हैं। उनकी 40 वर्षों की सफलतम पत्रकारिता की यात्रा को आज मे नमन करता हूं। आज उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पितकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सचिव सुनिल खेड़े ने कहां स्वर्गीय दिनेश दादा हमेशा युवा पत्रकारों को मोटिवेट करते थे उनका एक ही मकसद कि युवाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसर मिलना चाहिए और मेरा भी सौभाग्य रहा की समय समय पर उनका मार्गदर्शन भी मिलता रहा लेकिन आज उनकी अनुपस्थिति से दुःख है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कमल पारिक,मनीष जोशी, सुनिल जोशी, अध्यक्ष राजेश डुडवे, सचिव सुनिल खेड़े, हर्षित शर्मा, संजय सोमानी, नरेंद्र जैन, चिंटू अगाल, संजय टवली, जीतेन्द्र वर्मा, रमाशंकर पारिक,हरीश सोनी, संजय वाणी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.