जितेंद्र वर्मा, जोबट
भारत सरकार की वयोश्री योजना के तहत एलिम्को द्वारा जोबट में एक सफल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान करना था, जिससे उनके जीवन को सुगम और सहज बनाया जा सके।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शरमी भुपेन्द्र भुरिया, कालुसिंह मेहड़ा और रमेश डावर जनपद सदस्य उपस्थित रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने शिविर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। सीईओ पवन कुमार शाह ने वयोश्री योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य वृद्धजनों को आवश्यक जीवन सहायक उपकरण प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन को सुगम और स्वतंत्र रूप से जी सकें।
