जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट में भाजपा मंडल अध्यक्ष के रिक्त पदों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है दावेदारी कर रहे नेता, कार्यकर्ता अपनी-अपनी लॉबी मजबूत करने के फिराक में लगे हुए हैं बताया जाता है प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के करीब डेढ़ महीने बाद पार्टी से बगावत करने वाले बागी नेताओं को पद से हटा दिया था जिनको हटाने के बाद बहुत से महत्वपूर्ण पद जो भाजपा की सरकार बनने के बाद से रिक्त हो चुके थे वह अभी तक रिक्त है ऐसे में अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा मे बागी उम्मीदवारों का साथ देने वाले कई कार्यकर्ताओं को भाजपा के उम्मीदवा को हारने का श्रेय दिया था जिसके बाद भाजपा ने कई ऐसे नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था वह कई दायित्वन कार्यकर्ताओं को पद से हटाने के बाद से कई पद रिक्त हो चुके थे वही विधानसभा चुनाव के कई महीने बीत जाने के बाद भी जोबट विधानसभा में कई ऐसे पद जो रिक्त है जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण मंडल अध्यक्ष का पद भी है जो रिक्त है ऐसे तो देखा जाए तो हर स्तर के पद का अपना महत्व है, लेकिन मंडल अध्यक्षों की भूमिका संगठन के कार्य में सबसे अहम होती है प्रत्येक बूथ गाव, जाति, समाज एवं वर्ग विशेष में जहा भाजपा का प्रवेश कम है, वहा अपना कार्य पहुंचाना मंडल अध्यक्ष का काम है अपने संगठन को बूथ से मंडल तक मजबूत करना मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी होती है ऐसे में जोबट का मंडल अध्यक्ष का रिक्त पद जनचर्चा का विषय बना है ऐसे में नगर व ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने रिक्त पद पर अपनी दावेदारी की है जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र से विजय चौहान ग्राम पंचायत दहेदला, करण डाबर बड़ागुड़ा से, नर्सिंग मौर्य ग्राम पंचायत उमरी, नरेंद्र मंडलोई कस्बा जोबट, से है वह जोबट नगर से संजय वाणी पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, वासुदेव वाणी भाजपा मंडल महामंत्री, सोहन डोडवे वार्ड नंबर 12 के पार्षद जो मंडल अध्यक्ष के रिक्त पद पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं
कद्दावर से लेकर मौकापरस्त है अध्यक्ष की दौड़ में
भाजपा मंडल का अध्यक्ष बनने के लिए कद्दावर से लेकर मौकापरस्त नेता भी अपने-अपने दाव खेल रहे है सूत्रों के अनुसार मंडल अध्यक्ष बनने की चाह रखने वाले कद्दावर नेताओं और संघ से आए नेता अपने-अपने प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सत्ता देखकर मौका भुनाने वाले नेता भी अपने आप को अध्यक्ष बनना तय मान रहे हैं।
मंडल अध्यक्ष के प्रबल दावेदार
नगर और ग्रामीण के यह नेता पूरी तरह से अपने आप को इस मंडलअध्यक्ष के रिक्त पद के लिए तैयार कर रहे हैं और अपनी सक्रियता भी बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. हालांकि जोबट मंडल अध्यक्ष के रिक्त पद को भरने के लिए इन दावेदारों मे से किसके नाम पार संगठन अपनी मोहर लगयागी या संगठन कोई नया चेहरे से मंडल अध्यक्ष के रिक्त पद के नए उम्मीदवारों को लेकर क्या फिर चौकाएगी?






Comments are closed.