लॉकडाउन में मरीजों तक दवाइयां पहुंचने में जुटे शहर के यह तीन युवा

0

जोबट लाइव डेस्क-
देश में कोरोना वायरस के मामले को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है और आगे भी जारी रहने की संभावना है। लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी जा रही है और पुलिस प्रशासन सरकार के इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए दिन रात एक कर रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को हो रही है जिन मरीजों की दवाईया दाहोद-गुजरात की चल रही है। इस क्षेत्र का मेडिकल लाइन का हब दाहोद ही है। अधिकांश लोग दाहोद का इलाज करवाते हैं कई बार गुजरात की दवाई जोबट मे नहीं मिल पाती हैं दवा नहीं मिलने से कई लोग गंभीर बीमार होने की आशंका बनी रहती है । इसे देखते हुए जोबट नगर के यह तीन युवा वासुदेव वाणी, अमितेश दीपक चौहान व राजा मुन्ना लोगों के लिए दाहोद से गोली दवाई लाकर उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। राजा मुन्ना ने बताया अभी तक हम लोग ढाई से तीन लाख रूपये तक की गोली दवाई ला चुके हैं। अमितेश चौहान ने बताया अगर आप जोबट या आसपास रहते हैं अगर आपको दाहोद से दवाई मंगवाना है तो आप अपनी दवा का पर्चा हमें व्हाट्सएप के इन नंबर 9993313383, 8349272027, 9424095147 पर भेजना है। इसके बाद हम खुद ही 1 से 2 दिनों में आपके घर पर दवाई पहुंचा देंगे अमितेश ने बताया कि अगर इमरजेंसी होने पर वे तत्काल दवा पहुंचाने की भी व्यवस्था करते हैं ताकि दवाई कि कमी के कारण कोई तकलीफ न हो। समाजसेवी वासुदेव वाणी का कहना है कि इस सेवा को हम निशुल्क दे रहे हैं और सिर्फ दवा का चार्ज ही लोगों से ले रहे हैं। वाणी ने बताया कि दिन में उनके पास 25 से 30 लोगों की दवा लाने के लिए मैसेज ओर फोन आता है यह बात और भी ज्यादा दिलचस्प है इन युवाओं की ना तो दवा की दुकान है नहीं इसके जरिए पैसा कमाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि लोग घरों में रहे और दवाओं के लिए परेशान नहीं हो कई मामलों में तो वे ग्राहकों को दवा के दाम में ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट दिलाने की भी कोशिश करते हैं। बीते दिनों में करीब 295 लोगों को दवा पहुंचा चुके हैं ज्ञात रहे जोबट से दाहोद 65 किलोमीटर है आना जाना 130 किलोमीटर होता है।

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.