राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम ने किया सीएचसी जोबट का निरीक्षण

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आलीराजपुर जिले केसिविल अस्पताल  जोबट में राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा कायाकल्प मापदंडों के अनुरूप सेवा प्रदायगी का मूल्यांकन करना रहा।

राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम के सदस्य डॉ. नरेश अलावे ने अस्पताल की सभी प्रमुख इकाइयों का क्रमवार निरीक्षण किया। इस दौरान पैथोलॉजी लैब, मेटरनिटी वार्ड, नवजात एवं प्रसूता देखभाल इकाई, एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) सहित अन्य विभागों में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण एवं स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया।

टीम ने पाया कि सीमित मानव संसाधनों में भी सिविल अस्पताल जोबट द्वारा गुणवत्तापूर्ण उपचार, सुरक्षित प्रसव सेवाएं, पोषण पुनर्वास तथा संक्रमण नियंत्रण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कायाकल्प मापदंडों के अनुसार की गई व्यवस्थाओं को भी टीम ने प्रशंसनीय बताया। निरीक्षण के उपरांत टीम द्वारा अस्पताल प्रबंधन एवं स्टाफ के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का संदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान सीबीएमओ डॉ. विजय बघेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र मोरी, विकास जादोन, क्वालिटी नोडल अमिता माइकल,समस्त नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, बीपीएम यूनिट, स्वच्छता मित्र एवं अस्पताल के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.