राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोबट में झोलाछाप के यहां छापा मारा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आलीराजपुर जिले के जोबट  में अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एक क्लिनिक को सीज कर दिया। क्षेत्र में छापेमारी के इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। 

पूरा मामला जोबट तहसील के सुभाष मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहां पर गुरुवार को राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम के साथ नगर में संचालित झोला छाप डॉक्टर की अवैध क्लिनिक पर छापेमारी करते हुए उसको सील कर दिया बताया जाता है की सुभाष मार्ग रोड पर जैन मेडिकल के पास में फर्जी तरीके से अवैध क्लिनिक संचालित कर कई मरीज को इलाज किया जा रहा था, जिसे भांगू सिंह चौहान ग्राम पंचायत देवलय पटेल पलिया निवासी के द्वारा चलाए जा रहा था जिसे आज सीज कर दिया गया इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित झोला छाप डॉक्टर में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.