यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.12.2025 को जिला आलीराजपुर के थाना आम्बुआ , जोबट व उदयगढ़ क्षेत्र मे हाट बाजार में एकत्रित ग्रामीण जनो मे यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता लाये जाने व सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को समझाने हेतु विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसके माध्यम से आमजन को स्थानीय भाषा व लोकगीत व नृत्य / नाटक के माध्यम से सड़को पर सुगम आवागमन व सुरक्षीत वाहन चलाने के गुर सिखाये गये साथ ही पुलिस को “चालान नही हेलमेट चाहिए” अभियान के तहत आमजन को देपहिया वाहन चालन के समय सदैव हैलमेट पहनने के लिये प्रेरित किया गया व शासन की महत्वपुर्ण हिट एण्ड रन पिडीत प्रतिकार योजना के बारे मे भी नुक्कड़ नृत्य के माध्यम से आमजन को अवगत कराया गया इसके अतिरिक्त एक और विशेष राहवीर योजना के बारे मै भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को बताया गया की किसी भी सड़क दुर्घटना के घटित होने पर आमतौर पर लोग दुर्घटना मै घायल व्यक्ति की मदद करने के बजाय घटना का विडीयो बनाने मे व्यस्त हो जाते है और पिडीत को तत्काल चिकित्सीय सुविधा नही मिल पाती है इस राहवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना मै घायलों को गोल्डन ओवर मे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने व उस दौरान उनकी जान बचाने वाले व्यक्ति को राहवीर योजना के तहत 25000/- रुपये व प्रशस्ती पत्र के माध्यम से सम्मानीत किये जाने के बारे मे भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया उक्त कार्यक्रम मै आम्बुआ , जोबट व उदयगढ़ पुलिस का स्टाफ मौजुद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.