मिशन D-3 नियंत्रण को लेकर गांव गांव में चल रही है बैठक

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

समाज में चल रहे सकारात्मक प्रयास से बदलाव की उम्मीद से आदिवासी समाज में खुशी की लहर है, हर गांवों की बैठकों में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर इस मुहिम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे है, बैठक ही नहीं बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे है, क्षेत्र में भील  समाज में ढाई लाख दहेज में कई रिश्ते तय हो चुके है, तो भागकर शादी करने पर 30 हजार रुपए डन के नियम का भी समाज पालन करने लगा है।

जनजागरण बैठकों के इसी दौर में जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम कंदा, उदयगढ़ क्षेत्र के जामली, बोरी क्षेत्र के पाटबयड़ी में बैठक संपन्न हुई, उक्त बैठकों में रमेश डावर बलेडी सरपंच, निलेश डावर जयस जोबट ने शिरकत कर समाज के मुद्दों पर बात रखी, कंदा में इंदरसिंह सेमलिया सहित गांव के प्रमुख युवा, पटेल, चौकीदार सहित जिम्मेदार उपस्थित रहे, वहीं उदयगढ़ क्षेत्र के जामली में मांगीलाल चौहान, कमरू अजनार, कालू मेडा, थाना प्रभारी उदयगढ़, रखम, दरू पटेल तड़वी चौकीदार सहित गांव के प्रबुद्ध लोग शामिल थे, बोरी के पटबायडी में रेलसिंह सरपंच, इंदरसिंह कनेश, हरीश अजनार, थाना प्रभारी नेपालसिंह चौहान, सहित गांव के पटेल, तड़वी, चौकीदार सहित प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से आदिवासी समाज को आर्थिक, सामाजिक उत्थान की काफी उम्मीद जागी है, जल्द ही जिले स्तर पर पटेलों और जागरूक जिम्मेदारों की महापंचायत का आयोजन कर पूरे जिले में एकरूपता लाने की पहल की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.