जितेंद्र वर्मा, जोबट
आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर d3(डीजे, दारू, दहेज) और समाज में प्रचलित कुरीतियों को दूर करने को लेकर आदिवासी कोतवाल समाज संगठन ने मंडी प्रांगण जोबट मे बैठक आयोजित की बैठक में रामपुरा, कंदा,डेगांव, देहदला, जामनी,भीलखेड़ी डाबड़ी, वागदी,भानपुर वांजाबयडा आदि गांव के लोग सम्मिलित हुए बैठक में विशेष अतिथि के रूप में मोनु भैया, लाल सिंह डावर निलेश डाबर व आसपास गांव के सरपंच, पटेल, तडवी, चौकीदार एवं अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
