महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

थाना जोबट क्षैत्रातंर्गत महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने 24 घण्टो के अंन्दर किया गिरफ्तार।

दिनांक 22.08.2025 को महिला फरियादीया द्वारा थाना उपस्थित होकर सूचना दी की फरियादीया अपनी एक ओर महिला सहकर्मी के साथ मे टीकाकरण करने के लिए बरखेड़ा उप स्वास्थ केन्द्र जा रही थी कि रास्ते मे बरखेड़ा जंगल उकला फलिया मे दो आरोपी पवन डावर एवं रमेश डावर ने फरियादीया व उसकी साथी महिलाकर्मी की स्कुटी का रास्ता रोक लिया। व उनको शासकिय कार्य हेतु जाने से रोक लिया व दोनों आरोपीयों ने फरियादीया एवं उसकी सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने लगे व फरियादीया के गाल पर काट लिया व दोनों महिलाओं को खिचकर झाड़ीयों मे ले जाने लगे तभी मौके पर राहगीरो के आ जाने से दोनों आरोपी मौके से भाग गए थे। बाद फरियादीया द्वारा थाना उपस्थित होकर सूचना करने पर दोनों आरोपीयों के विरूद्ध थाना जोबट पर अपराध क्र 346/2025 धारा 74, 118 (1), 121 (1), 126 (2), 3 (5) भा. न्या. सं. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

         पुलिस थाना जोबट थाना प्रभारी द्वारा सूचना प्राप्त होते ही फरियादीया का मेडीकल परिक्षण करवाया गया तथा आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु टीम लेकर रवाना हुवे व घटना के 24 घण्टो के अन्दर ही दोनों आरोपी 1. पवन पिता वालसिंह डावर, उम्र 26 वर्ष, एवं 2. रमेश पिता विक्रम डावर, उम्र 25 वर्ष, निवासीयान पटेल फलिया, ग्राम बरखेड़ा जो की जंगल के अंदर छिपकर बैठे थे उक्त दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया आरोपीयों से पुछताछ की जा रही है।

आरोपी:-

01. पवन पिता वालसिंह डावर, उम्र 26 वर्ष, निवासी पटेल फलिया, ग्राम बरखेड़ा, थाना जोबट

02. रमेश पिता विक्रम डावर, उम्र 25 वर्ष, निवासी पटेल फलिया, ग्राम बरखेड़ा, थाना जोबट

इनकी रही सराहनीय भूमिका

  उक्त आरोपीं को पकड़ने में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले, म.उनि अंकिता जाट, आरक्षक 453 मनिष, प्रआर माधव मोरे, आरक्षक 523 चेनसिंह, आर 133 अनिल, म. आर 516 वर्षा का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.