महिलाओं ने एसडीएम से की सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने की शिकायत

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्बा जोबट के चमार वेगड़ा रोड जवाहर बाल विकास आश्रम के पीछे रहने वाले परिवार वालों ने सार्वजनिक रास्ते को जेसीबी के द्वारा खोदे जाने वे रास्ता बंद करने के विषय को लेकर एसडीएम कार्यालय में पहुंच कर  ज्ञापन दिया 

जोबटएसडीएम को सौंपे ज्ञापन में परिवार वालों  ने बताया कि जोबट जनपद के ग्राम कस्बा जोबट मे चमार वेगडा रोड पर जवाहर बाल विकास भवन के पीछे करीब 50 से अधिक भूखण्ड होकर करीब 25 से अधिक मकान निर्मित होकर यहां आवासीय परिसर है जहां लोग अपने अपने परिवार के साथ निवास करते है तथा ये सभी परिवार अपने घरों में आने जाने के लिए मुख्य मार्ग से लगे हुए तथा जवाहर बाल विकास भवन से लगे हुए मार्ग का उपयोग सार्वजनिक रूप से कर रहे है। इस मध्य भूमि के समीप आवासयी भूखण्ड काटे जाते समय तत्कालीन पटवारी  बालू डावर द्वारा सीमांकन किया गया था जिसमें जवाहर बाल विकास भवन के समीप सार्वजनिक उपयोग हेतु रास्ता छोडा गया था लेकिन अभी आज दिनांक को देखा गया कि इस भूमि के डेवलेपर राजेश पिता कुशलसिंह कनेश द्वारा इस मार्ग पर जेसीबी मशीन से प्लेन जगह कर दी गई है व जो सार्वजनिक रास्ता था उसे बन्द कर उस पर प्लाटिंग की जा रही है जिसका पूर जोर से विरोध यहां के आसपास रहने वाले सभी नागरिकों द्वारा किया जा रहा है बाहुबली लोगो द्वारा सार्वजनिक उपयोग के रास्ते को बन्द कर उसे विक्रय किये जाने की योजना चल रही है जो कि इस क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत सुविधा व हवा प्रकाश के लाभ के साथ साथ आवागमन भी बाधित हो रहा है।

अतः  निवेदन है कि प्रकरण सदर मे व्यक्तिगत रूचि लेते हुए तत्काल प्रभाव से राजेश पिता कुशलसिंह कनेश को कार्यालय तलब कर सार्वजनिक उपयोग हेतु रास्ता छोडने के आदेश दिये जाने की कृपा करें। प्रीएवी कार्यवाही के अभाव मे इस क्षेत्र के सभी आवासीय परिवार शांतिपूर्वक आंदोलन करने के अपने अधिकार सुरक्षित रखते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.