आलीराजपुर जिले की जोबट तहसील में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुनिए क्या कह रहे हैं अधिकारी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट के खट्टाली रोड पर स्थित रोयल फर्निचर दुकान पर आज जोबट वन परीक्षेत्राधिकारी अमन सिंह बघेल के नेतृत्व में छापा मारा गया,इस कार्रवाई के दौरान दुकान से लकड़ी, मशीनरी और औजार सामग्री जब्त की गई है। दुकान से सागवान गोल लट्ठे 8, चिरान लकड़ी 15 नाग, दो लकड़ी की फ्रेम खिड़की और एक कटर मशीन जब्त की गई, यह कार्रवाई जोबट वन परीक्षेत्राधिकारी अमन सिंह बघेल के नेतृत्व में की गई, दुकान के मालिक इमरान खत्री सन ऑफ खाजू खत्री केखिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.