भारत बंद को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, दोपहर तक बंद को मिला समर्थन

0

अलीराजपुर लाइव के लिये जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट
 अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 को पूर्व की भांति उन्हें लागू करने के लिए आज जोबट में भी बंद का आह्वान किया गया था जिसके विरोध स्वरूप नगर के व्यापारियों ने थाने पर आवेदन देकर दुकान है खुली रखने व व्यापारियों को सुरक्षा देने की पुलिस विभाग से मांग की थी उसके बावजूद नगर में बंद का अच्छा खासा असर देखने को मिला दोपहर तक पूर्ण रूप से बंद रहा । करीब 1 बजे अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यकर्ताओं ने SDM साकेत मालवीय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दीया और मांग करी की SC ST एक्ट को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर पुनः विचार कर एक्ट में बदलाव किया जाए एवं पूर्व की भांति लागू किया जावे।
पुलिस रही सतर्क
कल व्यापारियों ने दुकानें खुली रखने का आवेदन दिया था जिससे सुबह से ही पुलिस सतर्क नजर आई चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी कि कोई विवाद की स्तिथि निर्मित ना हो जब तक संगठन के लोगों ने आवेदन नहीं दिया तब तक पुलिस टेंशन में नजर आई मगर आवेदन देने के बाद राहत की सांस महसूस की

Leave A Reply

Your email address will not be published.