जितेंद्र वर्मा, जोबट
माननीय सुप्रीम कोर्ट के 1अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के आरक्षण में उप-वर्गीकरण करने एवं क्रिमिलियर लगाने सम्बन्धी निर्णय दिया है।इसके विरोध में आज जोबट में आदिवासी समाज बाग रोड माताजी मंदिर पर एकत्रित होकर जोबट एवं बोरी के मुख्य मार्गो से रैली के रूप में st, sc, obc को बाटना बंद करो बंद करो संविधान की रक्षा कोन करेगा हम करेंगे हम करेंगे के नारों के साथ जोबट अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे। और महामहिम राष्ट्रपति के नाम जोबट थाना प्रभारी डावर की मोजुदगी में आर. आई पंकज चौहान को एवं बोरी में थाना प्रभारी के अनुपस्थिति में राहुल चौहान si को सौपा।
