बोरी पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 3 मोटर सायकिल जब्त की

May

जोबट। जोबट अनुभाग क्षेत्र के बोरी थाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल जब्त की गई है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल ने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नियमितरूप से संपूर्ण जिले मे वाहन चैकिंग की कार्यवाही सजगता से की जा रही है, इसी कढी मे बोरी पुलिस को बडी सफलता मिली है, जिसमे आज दिनांक 09 जून को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक आर0आर0 बडौले के नेतृत्व मे थाना बोरी क्षैत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है थी, तभी अज्ञात वाहन चालकों के द्वारा पुलिस की चैकिंग की कार्यवाही को देख दूर से 03 दो पहिया वाहन को छोडकर भाग गये। बोरी पुलिस के द्वारा मौके से 03 दो पहिया वाहन कीमती करीबन 2 लाख 80 रूपये की मोटर सायकल चोरी हुई सम्पत्ति होने की शंका पर धारा 41(1)डी, 102 जा.फौ. में जप्त कर कार्यवाही की गई। जप्त वाहनों का विवरण निम्नानुसार है –

1- हिरो होण्डा MP-45-MD-4826 इंजन नंबर HA10EFBHC83707 चेचिस न. MBLHA10EYBHC42159

2- यामाहा – बिना नंबर की इंजन नंबर G3N4E0551991 चेचिस नं0 ME1RG67HP0006003

3- एचएफ डीलक्स- MP-69-MB-8743 इंजन नंबर HA11EJE9K24643 चेचिस नं0 MBLHA11ALE9K06674

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोरी निरी. आर.आर. बड़ोले, सउनि.कैलाश परमार, सउनि अरूण राठौर व आर. 65 विशाल थाने के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर प्रदीप पटेल ने बताया कि बोरी पुलिस टीम के द्वारा एक सप्ताह के भीतर दूसरी बडी कार्यवाही करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान 03 वाहन जप्त किये गये हैं, इससे पूर्व भी बोरी पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 01 जून 2024 को 05 वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की थी। वाहन चैकिंग की उक्त कार्यवाही आगे भी संपूर्ण जिले मे जारी रहेगी।