बी0टी0पी0 उम्मीदवार को निर्दलीय घोषित करने पर मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को की शिकायत ।

0

आकाश उपाध्याय @ जोबट

आज दिनांक 13 अक्टुम्बर को उम्मीदवारो के नाम वापसी के बाद शेष उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह आवंटीत होना था । जब अधिकृत स्थानीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा राष्ट्रीयकृत पार्टी के साथ निर्दलीय उम्मीदवारो की सुची तैयार की गई तो भारतीय ट्रायबल पार्टी के उम्मीदवार सरदार परमार को सुची के क्रम मे छठवें स्थान पर रखते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के साथ ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह आवंटीत किया गया । सरदार परमार को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर छठवें स्थान पर रखने को लेकर भारतीय ट्रायबल पार्टी के मध्यप्रदेश प्रभारी विपिन टोप्पो द्वारा मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन को एक शिकायत दर्ज करवाई गई है ।

शिकायत में कहा गया है की भारतीय ट्रायबल पार्टी चुनाव आयोग में पंजीकृत होकर चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा आयोग द्वारा आवंटीत है तथा हमारे द्वारा ए व बी फार्म उम्मीदवार के साथ जमा करवा गया था इसके बावजुद जोबट प्रत्याशी को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया है जो नियम के विरूध एवं आपत्तिजनक है । पत्र में बताया गया है की इसको लेकर स्थानीय अधिकृत अधिकारी को आपत्ति दर्ज करवाई गई है तथा दुरभाष पर रिटर्निंग अधिकारी श्री मेहरा को उक्त त्रुटी में सुधार कर नियमानुसार पार्टी के उम्मीदवार को राष्ट्रीयकृत राजनेतिक दलो के उम्मीदवार के साथ सही क्रम में सुचीबद्ध किया जाये । इसी प्रकार इस पत्र में खण्डवा लोकसभा उपचुनाव में भारतीय ट्रायबल पार्टी के उम्मीदवार दारासिंह पटेल को भी त्रुटी सुधार कर राष्ट्रीय दलो के साथ सही क्रम में सुचीबद्ध करने को लेकर शिकायत की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.