बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना, अनुविभागीय अधिकारी जोबट को सौंपा ज्ञापन

0

जोबट। आज जोबट में किसानो की बिजली समस्या को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर ,के नेतृत्व मे सैकड़ो कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओं के द्वारा जोबट एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान कांग्रेस नेता महेश पटेल ने चेतावनी देते हुवे कहा की किसानो की समस्याए हल नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी कलेक्टर का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगी इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ब्लॉक अध्यक्ष कालू मेड़ा ,कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बबलू डावर,वरिष्ठ नेता डॉ आराम पटेल ,सरदार अजनार,मोनू बाबा,जीतू अजनार,निहाल सिंह भावर,सज्जन सिंह ,सोनू वर्मा,लक्की राठौर सहित बड़ी संख्या सरपंच किसान ग्रामीण जन कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!

इसके पूर्व कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने कहा कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार को जम के घेरा महेश पटेल ने आरोप  लगाते हुए कहा कि मोहन यादव की सरकार सब से भ्रष्ट सरकार है किसान विरोधी सरकार है आज जिले के ग्रामीण अंचलो मे बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है, वोल्टेज नहीं है किसनो के मोटर वोल्टेज कम होने की वजह से मोटर जल रहे ट्रांसफॉरमर उड़ रहे किसानो को आर्थिक नुकसान हो रहा है किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं,कर्मचारी अवैध वसूली में लगे है किसानों खेत में खड़ी फसल सूखने की कगार पर है। विधुत कर्मचारी किसानों के मोटर लेके जा रहे है  यहाँ केमंत्री नगरसिंह चौहान कहते है हामरी सरकार भरपूर बिजली दे रही वही सांसद अनिता नगर सिंह चौहान लोकसभा में बोल रही है बिजली नहीं हमारे क्षेत्र में तो सही कौन है मंत्री या सांसद यहाँ भाजपा की 20 साल से सरकार है पर आज तक किसानो को ना बिजली दे पा रही न पानी न खाद बस किसानो का सोषण करने में लगी है भाजपा सरकार को आदिवासी किसानों की कोई चिंता नहीं है,वह सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता करती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बतायाकी कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित ओर गरीब वर्गो की हितेषी पार्टी है, कांग्रेस ने हमेशा इन वर्गो का भला ही किया है, वही भाजपा आदिवासी, किसान ओर गरीब वर्ग विरोधी पार्टी है। 

क्या कहा ज्ञापन में 

क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती और वोल्टेज की कमी से किसान परेशान है किसानों की फसल नष्ट होती जा रही किसानो को ना बिजली समय पे मिल पा रहा ना वोल्टेज साथ कम वोल्टेज की वजह से किसानो के मोटर जल रहे जिस कारण किसानो को आर्थिक नुकसान हो रहा फसल बोवनी हो चुकी हैं लेकिन किसानों को मात्र 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है। वोल्टेज डिम होने से मोटर जल रही है।किसान को आर्थिक नुकसान हो रहा है वर्षाकालीन फसल अतिवृष्टि से नष्ट हो चुकी है। सरकार की ओर से किसी प्रकार का सर्वे नहीं होने से किसानों को फसल का मुआवजा नहीं मिला है। किसानों को पर्याप्त खाद बीज नहीं मिल रहा हैए जिससे किसान परेशान है। सरकार 24 घंटे बिजली देने की वादा करती हैए लेकिन स्थानीय स्तर पर पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। यदि शीघ्र बिजली की उचित सुविधा प्रदान नहीं की तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदारी प्रशासन ही रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.