बायपास रोड पर पक्का अवैध अतिक्रमण को लेकर एमपीआरडीसी सख्त, जारी किया नोटिस

जितेंद्र वर्मा/जोबट

विगत कुछ दिनो से मुख्य राज्यमार्ग पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है इसी कडी में जोबट एसडीएम द्वारा झाबुआ-जोबट-बाग राज्य मार्ग क्रमांक 26 पर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए वहा से अतिक्रमण हटावाया था वही बायपास पर बने एक पक्के मकान जिसमें ट्रेक्टर शो रूम संचालित हो रहा है को अनुविभागीय अधिकारी जोबट द्वारा गत 24 जनवरी 2024 को मुहीम के तहत अवगत करवाया गया था लेकिन उक्त अतिक्रमण नही हटाने पर दिनांक 30 जनवरी 2024 को MPRDC द्वारा म0प्र0राज्यमार्ग अधिनियम-2004 की धारा-34(1) के अंतर्गत अगले तीन दिन में अतिक्रमण हटाने हेतु कैलाश पिता मुकामसिंह, गणपत पिता रूपचंद राठौड व जामसिह पिता नाहरसिंह को नोटीस जारी किया है । आपको बता दे की पुर्व कुछ दिन पहले उक्त अतिक्रमण हटाने पहुचे जोबट एसडीएम व भाजपा नेताओं में खासी बहस हुई थी । इसके बाद अब यह नोटीस जारी होना कही न कही प्रशासन ने निष्पक्षता का परीचय दिया है क्योकि बहस के बाद अतिक्रमण न तोडने पर एसडीएम जोबट के भाजपा नेताओं के दबाव की जनचर्चा जोरो पर थी । अब देखना यह है की तीन दिन के अल्टीमेट के बाद भी उक्त अतिक्रमण हटता है या फिर एक बार प्रशासन खाली हाथ लोटेगा ।

Comments are closed.