प्रेस क्लब जोबट ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश उपाध्याय की 7वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

प्रेस क्लब जोबट द्वारा प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकार, प्रेरणा स्रोत दिनेश उपाध्याय की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथियों ने उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पत्रकारों ने  दिनेश उपाध्याय के पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान, निष्पक्ष लेखनी, निर्भीक पत्रकारिता एवं सामाजिक सरोकारों को स्मरण करते हुए उन्हें पत्रकारिता का सच्चा प्रेरणास्रोत बताया, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश डूडवे ने कहा कि उपाध्याय ने अपने जीवनकाल में पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं बल्कि समाज सेवा का माध्यम बनाया और हमेशा सत्य, न्याय एवं जनहित की आवाज बुलंद की साथ आदिवासी समाज के ज्वलंत मुद्दो को अपनी लेखनी के माध्यम से प्रकाशित कर उनके हक अधिकार की लडाई लडते रहे । उनका मार्गदर्शन आज भी युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उपाध्याय की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई इस श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब जोबट के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.