पुलिस विभाग ने पत्रकारों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया

0

जोबट। पुलिस विभाग ने एसडीओपी नीरज नामदेव एवं एसडीएम अर्थ जैन के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया । होली मिलन समारोह का कार्यक्रम श्री रिसोर्ट गार्डन जोबट में रविवार की रात्रि में रखा गया। इस होली मिलन के कार्यक्रम में नगर एवं आसपास क्षेत्र के सभी पत्रकार गण एवं जोबट अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के थाना प्रभारी भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में एसडीओपी नीरज नामदेव ने एसडीएम अर्थ जैन एवं CB लाइव के चीफ एडिटर चंद्रभान सिंह भदोरिया, वरिष्ठ पत्रकार रमेश मेहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश डुडवे का पुष्प माला से स्वागत किया एवं गुलाल का तिलक लगाकर होली उत्सव को प्रारंभ किया । तत्पश्चात नगर के पत्रकार एवं बाहर से आए पत्रकारों ने सभी अधिकारियों का पुष्प माला से स्वागत किया एवं सभी को गुलाल लगाया।

होली मिलन के कार्यक्रम में विशेष रूप से इन्दौर से मनोज अनंत उपस्थित रहे। मनोज अनंत ने प्रसिद्ध गायक विनोद राठौड़ के गेट अप में विनोद राठौर के गानों की प्रस्तुति दी। जोबट के किशोर कुमार कहलाने वाले दिलीप वाणी ने ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए गाने से संगीत की महफिल को शुरू किया तत्पश्चात मनोज अनंत ने एक से एक फिल्मी नगमों से सभी को आनंदित कर दिया।

एसडीओपी नीरज नामदेव ने भी एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया साथ ही अरविंद चौहान विपिन डाबी ने भी अपने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी उदयगढ़ थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने भी एक नगमा प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने एवं उपस्थित अधिकारियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था जोबट नगर के पत्रकार वासुदेव वाणी ने की कार्यक्रम का संचालन भजन गायक राजेंद्र कोदे ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.