पुलिस ने किया चोरी और लूट के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

May

पारा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को लूट व चोरी नकबजनी के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु व लूट व चोरी तथा नकबजन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे। श्रीमान थाना प्रभारी के नेतृत्व मे मुखबिर सूचना पर आरोपी करण पिता रायचन्द बिलवाल उम्र 22 साल निवासी बड़ी उती थाना उदयगढ़ को दिनांक-07.06.2024 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । आरोपी के द्वारा चौकी पारा क्षेत्र में कुल 03 घटना कारित तथा अंतरवेलिया क्षेत्र मे 01 घटना कारित करना स्वीकार किया तथा थाना उदयगढ़ तथा भाबरा अलिराजपुर से सी फरार है । आरोपी से घटना में प्रयुक्त होन्डा शाईन मोटर साईकल को विधिवत जप्त किया गया है ।

सरहानीय कार्यः- उनि. ब्रिजेन्द्र छाबरिया चौकी प्रभारी पारा, सउनि रमेश मिनावा, आर.30 गमतु , आर. 524 मनोहर , आर.62 रतन , आर. 07 रवि, आर. आर.625 विमल , 615 एलाम, आऱ. 688 जामसिंह , आर 296 प्रदीप ,आर. 533 महेश सायबर सेल का रहा।