जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट रामपुरा आंबुआ रोड पर रविवार शाम हुए हादसा के बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे है। शाम को मेघनगर से अलीराजपुर चावल भरकर जा रहा ट्रक जो डावर पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर पुलिया की रेलिंग तोड़कर के नीचे गिर गया था। बताया जाता है कि इस घटना में ड्राइवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित है पर पुल के ऊपर बनी बाउंड्री टूट गई है। इस हादसे के तीन घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी टूटे हुए पुलिया के आसपास सुरक्षा के लिए बेरिकेड नहीं लगाए गए। ना ही आने जाने वाले वाहनों के लिए किसी भी संकेतक को लगाया गया। अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।