न्याय विभाग व राजस्व विभाग के परिसर के बाहर बने हुए फुटपाथ पर बढ़ रहा रसूखदारों का अतिक्रमण

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट नगर में पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दिनों दिन रसूखदारों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिससे राहगीरों के लिए बनाए फुटपाथ पर पूरी तरह अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है जोबट तहसील कार्यालय वे कोर्ट परिसर के बाहर के फुटपाथ पर बेतहाशा अतिक्रमण फुटपाथ पर पसरा हुआ है,लेकिन इसके बावजूद राजस्व विभाग वह जोबट नगर परिषद धृतराष्ट्र बने बैठे हैं लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद तथा राजस्व अमले द्वारा फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नही की जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक लापरवाही से प्रतिदिन राजस्व कार्यालय के प्रांगण में बने हुए फुटपाथ पर जहां दुकानें बढ़ रही है वहीं व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर दुकान रखकर कब्जा किया जा रहा है।

वह कुर्सियां टेबल लगाकर सामान फैलाया जा रहा है एैसी स्थिति में सरकारी कार्यालय आमजन की आवागमन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है,सीनियर सिटीजनों का कहना है कि रात्रि के समय में घूमने के लिए एक फुटपाथही सहारा था जिस पर धीरे-धीरे अतिक्रमणों करने वालों ने राजस्व कार्यालय व न्यायालय परिसर के बाहर बने हुए फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया राजस्व विभाग व नगर परिषद को फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि न्याय विभाग वे राजस्व विभाग मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के बीच लोग फुटपाथ से आवागमन कर सकें अन्यथा दुर्घटनाएं हो सकती है।

पूर्व में भी फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन फुटपाथ खाली नही कराया जा सका है जिससे अव्यवस्था का आलम यह है कि न्याय विभाग वह राजस्व विभाग के बाहर बने हुए फुटपाथ पर दुकानों की सं या बढ़ती जा रही है,न्याय विभाग व राजस्व विभाग मार्ग के किनारे पक्के टीन शेड लगाकर भी अतिक्रमण किया गया है जिसमें कई शेडों में तो दुकानें चल रही हैं लेकिन कुछ जबरन मार्ग के किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा रख दिए गए हैं,इससे साफ है कि सिर्फ अतिक्रमण करने के उद्देश्य से टीन शेड रखे गए हैं न्यायालय विभाग की बाउंड्री के पास अतिक्रमण बेतहाशा पसर गया है,एैसी स्थिति में लोगों को वाहनों से बचते हुए मार्ग से ही चलना पड़ रहा है वहीं दोनों ओर अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल हो गया है। पूर्व में नगर परिषद के द्वारा कई स्थानों से अतिक्रमण करके रखे गए टीन शेड हटाए गए थे लेकिन इसके बावजूद फिर मुख्य मार्ग पर टीन शेड रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.