निस्तार तालाब निर्माण में जेसीबी से हो रहे कार्य पर विधायक भूरिया ने औचक निरीक्षण किया जताई नाराजगी

0

सुनील खेड़े, जोबट

ग्राम पंचायत बड़ी सर्दी निस्तार तालाब निर्माण में राजस्थान प्रांत के जेसीबी ट्रैक्टर से निर्माण किया जा रहा था, जिसकी खबर लगने के पश्चात विधायक कलावती भूरिया मौके पर पहुंची तथा जांच के उपरांत कलेक्टर सुरभि गुप्ता को मोबाइल से सूचना दी। इसके बाद कलेक्टर के निर्देशन के बाद जेसीबी व ट्रैक्टर की जब्ती की कार्रवाई आम्बुआ पुलिस ने की तथा ट्रैक्टर-जेसीबी को जब्त कर आम्बुआ थाने पर खड़ा किया गया। वहीं विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि मनरेगा के तहत निर्माण कार्यों में मजदूरों से कार्य करवाया जाने का प्रावधान व नियम है जबकि सचिव व सरपंच की मिलीभगत से यह कार्य जेसीबी व ट्रैक्टरों से कार्य करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के श्रमिक काम की तलाश में अपना गांव, रिश्तेदार छोड़कर अन्य प्रांतों की ओर रुख करते हैं और महीनों दूर रहकर मजदूरी का कार्य कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इस संबंध में जनपद सीईओ कट्ठीवाड़ा राठौड़ ने कहा कि एजेंसी तो पंचायत है नियमानुसार तो कार्य मजदूरों से ही करवाया जाना था, लेकिन यह कार्य जेसीबी मशीन से किया जा रहा था, यह जांच का विषय है। मिलीभगत करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.