नवागत सीएमएचओ डॉ. राजेश अतुलकर ने जोबट सहित तीन स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आलीराजपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश अतुलकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खट्टाली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उभलड का औचक निरीक्षण किया। उनके इस निरीक्षण से स्वास्थ्य अमले में सक्रियता देखने को मिली।

निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. अतुलकर ने अस्पताल की सभी प्रमुख शाखाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इनमें पैथोलॉजी लैब, मेटरनिटी वार्ड, एक्स-रे यूनिट, एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) सहित ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, वार्ड, रिकॉर्ड संधारण एवं साफ-सफाई व्यवस्थाएं शामिल रहीं। उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता एवं स्टाफ के व्यवहार की जानकारी भी ली।

मेटरनिटी वार्ड में उन्होंने गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं, प्रसव कक्ष की व्यवस्था, आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की। वहीं लैब और एक्स-रे यूनिट में जांच प्रक्रियाओं, रिपोर्टिंग समय एवं मशीनों की कार्यक्षमता को परखा। एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों के उपचार, पोषण आहार एवं देखरेख की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया।

निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को समयबद्ध उपस्थिति, मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार, साफ-सफाई बनाए रखने तथा शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पटेल, सीबीएमओ डॉ. विजय बघेल, डॉ. नरेंद्र मोरी, स्थापना शाखा के अधिकारी-कर्मचारी तथा बीपीएम यूनिट के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सीएमएचओ को स्वास्थ्य केंद्रों की वर्तमान स्थिति, स्टाफ की उपलब्धता, मरीजों की संख्या एवं चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। निरीक्षण के अंत में सीएमएचओ डॉ. राजेश अतुलकर ने आवश्यक सुधारों को शीघ्र अमल में लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के माध्यम से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत किया जाएगा, ताकि आमजन को समय पर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.