नल जल योजना अंतर्गत चोरी हुए 18 लाख के पाईप जोबट पुलिस ने राजस्थान से बरामद किए

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

थाना जोबट अंतर्गत ग्राम कालीखेतर भागडी कलम फलिया जंगल क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत उपयोग में लाई जा रही पाइप लाइन सामग्री की चोरी के गंभीर प्रकरण में जोबट पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी गई संपूर्ण सामग्री बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी  श्रीनीवासुलु पिता शेशायाह चौडम, उम्र 36 वर्ष, जो हर घर नल जल योजना के अंतर्गत मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, हैदराबाद कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा थाना जोबट में सूचना दी गई कि ग्राम कालीखेतर भागडी कलम फलिया जंगल क्षेत्र में योजना के अंतर्गत D.I. पाइप (डायामीटर 250 MM, K9 श्रेणी) कुल 111 नग, प्रत्येक की लंबाई 18 फिट डाले गए थे। फरियादी द्वारा दिनांक 20.12.2025 को स्थल निरीक्षण किए जाने पर सभी पाइप सुरक्षित पाए गए थे, किंतु दिनांक 24.12.2025 को  निरीक्षण करने पर उक्त स्थल से सभी 111 नग पाइप अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए।

थाना प्रभारी विजय वास्कले।

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विजय वास्कले द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल पर कार्यरत हाइड्रा मशीन चालक से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि रतलाम ट्रांसपोर्ट से फोन आया था कि रतलाम से वाहन भेजे जा रहे हैं, जिनमें पाइप भरना है। इस संबंध में रतलाम ट्रांसपोर्ट से भेजे गए वाहनों के चालकों से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि कालीखेतर से पाइप भरकर उन्हें जोधपुर, राजस्थान में खाली किया गया। तत्पश्चात जोबट पुलिस द्वारा रतलाम ट्रांसपोर्ट से प्राप्त वाहन व मोबाइल नंबरों की जानकारी के आधार पर ललित जांगिड़, निवासी गरजवास खुर्द, जोधपुर (राजस्थान) का मोबाइल नंबर चिन्हित किया गया।

उक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन पर पहुंचने पर मुख्य आरोपी फरार पाया गया, हालांकि वहां कार्यरत अन्य व्यक्तियों द्वारा चोरी किए गए पाइप को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था। जिस पर जोबट पुलिस टीम द्वारा स्थानीय थाना बनाड़, जिला जोधपुर (राजस्थान) की सहायता से ग्राम कालीखेतर से चोरी गए समस्त 111 नग D.I. पाइप, कुल कीमत लगभग ₹18 लाख, बरामद कर जप्त किए गए। जप्तशुदा पाइप को थाना बनाड़ लाकर आवश्यक कार्यवाही उपरांत थाना जोबट लाया जा रहा है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जोबट में अपराध क्रमांक 531/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में बड़ी मात्रा में पाइप चोरी की घटना के संबंध में अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता को लेकर जोबट पुलिस द्वारा सूक्ष्मता से जांच जारी है। जोबट पुलिस की उक्त त्‍वरित एवं सराहनीय कार्यवाही में एसडीओपी  रविंद्र राठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विजय वास्कले के साथ सउनि केरसिंह भूरिया, प्रआर मदन आर मनीष चरपोटा एवं आरक्षक गजेन्द्र निंगवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.