नगर में अंधेरा अयोध्या में उजाला

0

सुनील खेड़े @जोबट

हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी शुरू होते है नगर के कई वार्डो में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। देखने मे आ रहा है कि कई वार्डो में समय पर पानी के टैंकर नहीं आने से जनता में काफी रोष व्याप्त है। सोशल मीडिया पर भी लगातार जनता की पीड़ा दिखाई दे रही है। आपको बता दे कि नगर में इस समस्या की जानकारी जब कोंग्रेसी नेता महेश पटेल व सुरपाल अजनार को लगी तो उन्होंने तत्काल अपनी तरफ से 2 पानी के टैंकर जोबट भेजने की व्यवस्था की है और 2 टैंकर सुरपाल भाई के पास है। एक तरह से देखा जाए तो भाजपा की नगर परिषद के लिए ये जोरदार तमाचा है। क्योंकि नगर परिषद नगर में पानी की समस्या हल करने में विफल हुई,   ऐसे में कांग्रेसी नेताओ का जोबट में इस प्रकार का सहयोग सबसे बड़ा तमाचा है। जबकि परिषद से लेकर विधायक, सांसद भाजपा का है। वही नगर में पानी सप्लाई की बात करे तो नगरवासियों के लिए 1100 करोड़ की नलजल योजना के तहत पिछले 4 से 5 वर्षो कार्य चालू है जो आज तक पूर्ण नही हुआ जबकि योजना स्वीकृत होने से लेकर आज दिनांक तक भाजपा की परिषद है लेकिन जल समस्या जस के तस है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा की नलजल योजना काफी हद तक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ऐसे में महेश पटेल व सुरपाल अजनार का इस प्रकार जनता की सेवा में पानी के टैंकर पहुँचना कोई आश्चर्य की बात नही होकर भाजपा की विफलता को दर्शाता है। वहीं पानी की समस्या को लेकर जोबट नगर में अंधेरा और अयोध्या में उजाला बात को लेकर चर्चा जोरों पर है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.