नए साल के जश्न पर  पुलिस की नजर हुड़दंग करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

नववर्ष 2025 करीब आ गया है लोगों ने जश्न मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। होटल और रेस्टोरेंट बुक होना शुरू हो गए हैं। इससे साफ है कि इस बार नववर्ष 2025 पर जमकर जश्न मनाया जायेगा। कहीं कार्यक्रम आम होगा तो कहीं कार्यक्रम में जाम होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जिले में एक जनवरी नववर्ष 2025 के स्वागत को लेकर शहर से देहात तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 31 दिसंबरी की शाम से लेकर रातभर स्वागत एवं मस्ती कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसको लेकर शहर के होटल संचालकों ने तैयारियां शुरू कर दी है। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, पार्क, एवं गोस्ट हाउस को बुक किया जा रहा है नववर्ष 2025 का कार्यक्रम शांति के साथ निपटे इसको लेकर जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव  ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। जिसमें साफ कहा कि नववर्ष को लेकर जो भी कार्यक्रम होंगे, सार्वजनिका कार्यक्रम को लेकर अनुमति होना जरूरी है। बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं किया जाये। 31 दिसंबर की शाम से रात तक जोबट  शहर मे पुलिस प्रशासन के द्वारा छापामारी कराई जायेगी। अगर कहीं कोई बिना अनुमति के कार्यक्रम संचालित मिल गया तो संचालक पर कार्रवाई का शिकंजा कसा जायेगा।

एसडीओपी नीरज नामदेव ने दिए सख्त निर्देश, हुड़दंग करने वालों पर होंगी सख्त कार्यवाही

जोबट. कल दिसंबर 31 तारीख को मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग ऐक्शन मोड़ मे है इसी के तहत अनुभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव द्वारा सभी थाने एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है की हुडदंग करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे एवं रात भर पेट्रोलिंग करते रहे नए वर्ष के मद्देनजर ठाबा संचालको को भी रात्रि 10 बजे अपने ढाबे को बंद करने को कहा गया है एवं सख्त रूप से बताया गया है की यदि कोई भी ढाबे संचालित होते मिले तो सीधे एफआईआर दर्ज होंगी , एसडीओपी नामदेव द्वारा सभी आम – जन से अपील की गईं है की सभी नया वर्ष शांतिपूर्ण ठंग से मनाएं dj का उपयोग नहीं करें हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्तपर है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.