धूमधाम से मनाया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

May

जितेंद्र वर्मा, जोबट

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सोमवार  को स्थानीय अटल बिहारी बाजपेयी बस टर्मिनल जोबट बस स्टेशन में भाजपा के कार्यकर्ता  द्वारा धूमधाम से मनाई गया। मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता हीरालाल शर्मा ने अटल जी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि अनुशासन के दायरे में रहकर कार्य करें। अटल जी का आशीर्वाद भाजपा कार्यकर्ताओं को सदा मिलता रहेगा।

 

इस दौरान हीरालाल शर्मा  ने अटल जी के बारे में जानकारी दी और कहां आज का इतिहास भारत के एक महान शख्सियत के जन्म से जुड़ा हुआ है. 25 दिसंबर साल 1924 को आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वो तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. 1996 में पहली बार वो मात्र 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे. दूसरी बार 1998 में प्रधानमंत्री बने मगर वो सरकार भी 13 महीने चली. तीसरी बार वो 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी वाजपेयी वो शख़्सियत थे, जिनकी राजनीतिक परवरिश आरएसएस की पाठशाला और उससे भी पहले आर्य समाज जैसे संगठनों मे हुई थी. उनकी कविताएं उग्र राष्ट्रवाद से ओतप्रोत थी. साल 1957 में वो बलरामपुर से सांसद बने. मोरारजी देसाई सरकार में उन्होने विदेश मंत्री का पद संभाला. वाजपेयी पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी में संबोधित किया. 16 अगस्त 2018 में उनकी मृत्यु हुई।

ये थे मौजूद

कार्यकर्ता विधानसभा संयोजक हीरालालजी शर्मा मंडल  प्रभारी संजय वाणी महेशजी आसोरिया अकबर भाई खत्री नरेंद्र मण्डलोई तरुण जैन वासुदेव वाणी बसंत राठोड़ मनीष जोशी मौसम डावर जितेंद्र मण्डलोई लोकेश राठौड़ एवं जोबट मंडल के कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा  के कार्यकर्ता उपस्थित थे।