देशभक्ति के गाने, हाथों में लहराते तिरंगे और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे, भव्य तिरंगा यात्रा निकली

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा अमर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से शुरू हुई और कुम्हार मोहल्ला, लक्ष्मीगंज, सुभाष मार्ग, सदर बाजार, कृष्ण चौपाटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड, खट्टाली रोड, पुराना बस स्टेशन से होते हुए आजाद उद्यान पर राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई। यह यात्रा सर्व धर्म और समाज के लोगों द्वारा निकाली गई थी।

यात्रा में भाजपा के जिला अध्यक्ष मुक्कू पोरवाल, भाजपा के युवा नेता विशाल रावत, पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया, पूर्व जिला अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, सुरपाल अजनार, नगर परिषद के पार्षद, स्थानीय प्रशासन, जोबट एसडीएम अर्थ जैन, और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। व्यापार संघ के लोग भी इसमें शामिल थे। यात्रा के दौरान किरण व्यापारी संघ ने स्वागत और शरबत की व्यवस्था की, जिसमें मुस्लिम संघ, व्यापारी संघ और सर्राफा बाजार के व्यापारी भी शामिल थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दिखाया तीनों सेनाओं का तालमेल

तिरंगा यात्रा के दौरान अपने संबोधन में हीरालाल शर्मा ने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं और सशस्त्र बलों का पराक्रम, तथा हमारे वीर जवानों के साहस एवं शौर्य का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। यह क्षण अत्यंत गौरवपूर्ण है, जब पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ है। इसे पूरी दुनिया भी जान चुकी है। एक माह पूर्व, 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की निर्ममतापूर्ण ढंग से हत्या कर दी थी। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय शूरवीरों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के नौ मुख्य अड्डे नेस्तनाबूद करने के साथ ही 11 एयरबेस भी तहस-नहस कर दिए।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब मजबूत नेतृत्व दृढ़ इरादों के साथ देश हित में काम करता है, तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी बौनी साबित हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार साबित कर रही है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि निर्णय भी करता है। देशवासियों की सुरक्षा के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। सेना को सर्वोच्च सम्मान देना, तकनीक में आत्मनिर्भरता हासिल करना और दुनिया में मजबूत कूटनीतिक छवि बनाना विकसित भारत की सोच में शामिल है। विकसित भारत केवल आर्थिक दृष्टि से ही प्रगति नहीं करता, बल्कि राष्ट्रभाव, सम्मान और आत्मगौरव से भी समृद्ध होता है। उन्होंने जोबट नगर में तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी सर्व धर्म और सर्व समाज को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.