दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य; पूरे कार्यक्रम में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से नजर आया भागता

0

आकाश उपाध्याय/सुनील खेड़े@जोबट
स्थानीय बीआरसी के पास सामुदायिक भवन में आयोजित जोबट और उदयगढ़ खंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ है। जहां पर बड़ी मात्रा में दिव्यांग को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लाया गया था। उक्त शिविर में कई प्रकार की अव्यवस्था देखी गई जिसके चलते दिव्यांग लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ा।

उक्त शिविर में हद तो तब पार हो गई जब मानवता को शर्मसार करने का एक कृत्य सामने आया । जनपद पंचायत उदयगढ़ के ग्राम छोटा इटारा पटेल फलियां निवासी गमरिया-मिठू व पुमली-गमरिया वृद्ध दंपति को सचिव द्वारा जोबट लाया तो गया लेकिन बाद में उनको भगवान भरोसे छोड़ दिया । आलम यह था कि उक्त वृद्ध दिव्यांग दंपति भूखा प्यास रात्रि 8 बजे तक जोबट अपने घर जाने हेतु भटक रहा था । प्रशासन व ग्राम पंचायत इटारा के सचिव ने उनको वापस उनके घर भेजने की व्यवस्था करना भी उचित नही समझा । वृद्ध दिव्यांग दंपति के साथ हुए इस प्रकार मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ?

जोबट और उदयगढ़ विकास खंड के दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था। जहां पर दिव्यांग का स्वास्थ्य परीक्षण कर 21 प्रकार की स्वास्थ्य सेवा हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में दिव्यांग  अपना स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पहुंचकर अपनी जांच स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। लेकिन सुबह से आए उदयगढ़ और अन्य दूर-दूर क्षेत्र के दिव्यांग पानी के साथ धूप से बचने हेतु टेन्ट की व्यवस्था नहीं होने से अधिक दिव्यांग लोग परेशान होते हुए नजर आए हैं। ग्राम बड़ी जुवारी की रेशमा ओर सुकमा बाई ने बताया कि हम सुबह से यहां पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आए हैं । लेकिन अभी तक हमारा किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ। रेशमा जमीन पर बैठकर चलती है जिसे गर्मी के समय में काफी दिक्कतें आ रही थी।
दोनों विकासखंड स्तरीय शिविर में ग्राम पंचायत के सचिवों को अपने साथ लाए दिव्यांग लोगों की देखरेख कर रहे थें। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी इस शिविर से नदारद दिखे हैं जबकि जिम्मेदारी जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क किया लेकिन वह अपना सेल फोन रिसीव नहीं किया।दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जोबट जनपद पंचायत से 134 का पंजीयन किया गया जबकि नगरी क्षेत्र से 18 और उदयगढ़ विकासखंड के जनपद पंचायत क्षेत्र से 272 लोगों का पंजीयन का स्वास्थ्य परीक्षण किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.