दशहरे पर पहली बार श्रीराम का वेश धरकर किया बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन हुआ

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन यहां पर बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ में विजयदशमी के अवसर पर किया गया। यहां पहली बार सकल हिंदू समाज के द्वारा श्री राम दरबार की जीवंत झांकी निकालकर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन श्री राम के हाथों हुआ है। जो आकर्षण केंद्र बना और पूरा दशहरा मैदान जय श्री राम से गूंज उठा। 

जोबट नगर में सकल हिंदू समाज के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया जो की संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश होने पर यह पहली बार श्री राम, लक्ष्मण, सीतामाता, जानकी हनुमानजी की जीवंत झांकी निकाली है जो की नगर के श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ढोल धमाके के साथ जीवंत झांकी नगर की सड़कों से होती हुई विजयदशमी पर मुख्य आयोजन दशहरा मैदान पर आयोजित हुआ जहां पहुंची और पहले दशहरा मैदान परिसर का भ्रमण कर मंच तक पहुंची उसके बाद आतिशबाजी हुई जो कि नगर परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम था आतिशबाजी के पश्चात बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन की घोषणा हुई। श्री राम दरबार रावण के पुतले का दहन करने पहुंची जहांश्रीराम ओर नगर परिषद टीम के द्वारा पुतले का दहन किया है। उसके बाद सभी ने विजयदशमी की शुभकामना भी दी है जो की देखने लायक दृश्य यह था की पहली बार सकल हिंदू समाज के द्वारा श्री राम दरबार की जीवंत झांकी सजाई थी जो की संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश होने पर यह एक परंपरा संघ के इतिहास में दर्ज हो उसी उद्देश्यों को लेकर और हिंदू समाज में सकारात्मक भावना सभी में उत्पन्न हो इस उद्देश्य को लेकर किया गया थानगर परिषद के द्वारा दशहरा मैदान परिसर में जोरदार आतिशबाजी की और उसके बाद यहां पर रावण के पुतले का दहन हुआ है इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, एसडीओपी रविंद्र राठी, तहसीलदार सुनील राणा,थाना प्रभारी विजय वास्कले, सीएमओ संतोष राठौड़,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया,उपाध्यक्ष अमृतलाल टवली, पार्षद नितेश अग्रवाल, सोहन डोडवे, अकबर खत्री, दीपक महाजन के साथ ही संदीप जैन, गजेंद्र राठौड, नितिन बघेल, मौसम डावर, राजेश डुडवे जिलाध्यक्ष जनजाति विकास मंच और मीडिया कर्मियों केसाथ साथ अन्य लोग बडी संख्या मे मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.