टीबी मुक्त ग्राम हमारा की हुई शुरुआत

0

सुनील खेड़े @ जोबट

 शुक्रवार को को टी बी मुक्त ग्राम हमारा अभियान का शुभारंभ विकास खंड जोबट से किया गया। अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुवे जिला टी बी अधिकारी डॉ संतोष सोलंकी ने बताया कि अभियान की शुरुवात जोबट ब्लॉक के ग्राम भिलखेड़ी, रामपुरा, कन्दा,जामनी, नेहतड़ा एवं उम्दा में किया जा रहा है जो कि हाई रिस्क ग्राम है।अभियान के अंतर्गत 2025 के पूर्व टी बी बीमारी मुक्त ग्राम किया जाना है, और जल्द ही टी बी मुक्त ग्राम अभियान जोबट ब्लॉक के समस्त ग्राम एव पूरे जिले में प्रारंभ किया जाएगा। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय बघेल ने बताया कि प्रत्येक चिन्हित ग्राम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर जा कर टीबी बीमारी से ग्रसित बीमारियों की पहचान कर उनकी जांच एव उपचार उप्लब्ध किया जाएगा। इसी उद्देश्य से आज अभियान की शुरुआत स्वस्थ ग्राम सभा के आयोजन के साथ किया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,ए.एन. एम., शिक्षा विभाग से शिक्षकगण,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवम जागरूक युवाओं को टी बी बीमारी की पहचान एवं रोकथान के संबंध में बताया गया और सभी से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी हेतु आह्वान किया।इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ डावेल, सरपंच सुरेश, मदन,सचिव गण उपस्थित हुवे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.