जोबट विधायक सेना महेश पटेल पटलिया समाज के मंदिर में आध्यात्मिक शिविर एवं सेवा कलश महोत्सव में शामिल हुई, आशीर्वाद लिया
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ा खुटाजा स्थित अन्नत श्री श्री 5 महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी मंदिर, ब्रह्मपुर धाम (पटलिया समाज के मंदिर) में हाल ही में पाँच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर एवं सेवा कलश महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्यान, प्रवचन और सेवा कार्य में भाग लेकर अध्यात्मिक ज्ञान और आंतरिक शांति का अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति, सेवा और समाज में नैतिक मूल्यों के प्रचार पर विशेष जोर दिया गया।

विधायक सेना महेश पटेल ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं का स्वागत किया और समाज में सद्भाव, सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास होता है, बल्कि समाज में भाईचारा, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों का प्रसार भी सुनिश्चित होता है।
कार्यक्रम में संत-महात्माओं के प्रवचन, योग और ध्यान सत्र के साथ-साथ सेवा कार्य भी आयोजित किए गए, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रकार यह महोत्सव भक्ति, सेवा और समाज कल्याण का अद्भुत उदाहरण बनकर उभरा।
इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि समाज में सद्भाव, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों का संदेश फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पांच दिवसीय महोत्सव का 25 को होगा समापन
यह धार्मिक महोत्सव 21 जनवरी 2026 से शुरू होकर 25 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस पावन अवसर पर पन्ना धाम के वरिष्ठ धर्म उपदेशक दादा पुजारी जी एवं श्री प्राणनाथ ज्ञान पीठ सरसावा के प.पू. राजन स्वामी मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के दौरान श्री प्राणनाथजी मंदिर में सेवा पथरामणी, कलश स्थापना और 108 अखंड पारायण जैसे विशेष अनुष्ठान संपन्न होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन भव्य शोभायात्रा और ध्वजारोहण के साथ उत्सव का श्रीगणेश किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन 25 जनवरी को 108 अखंड पारायण की पूर्णाहुति होगी और दोपहर में इनामी कूपन ड्रॉ निकाला जाएगा। अंत में विशाल महाप्रसादी के साथ इस पांच दिवसीय धार्मिक समागम का समापन होगा।