जोबट विधायक ने उदयगढ़ और जोबट के सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली, फारेस्ट और पीएचई विभाग पर जताई नाराजगी

जितेंद्र वर्मा, जोबट

क्षेत्रीय विधायक होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि समीक्षा बैठक के माध्यम से अवगत कराना चाहती हूं कि हर विभाग अपना काम मेहनत और इमानदारी से करें और शासन की  मंशा अनुसार जो जो योजना संचालित हो रही है उसे योजना को जमीन तक कैसे पहुंचाएं हम सब मिलकर अगर ईमानदारी से काम करेंगे की निश्चित ही उसका अच्छा रिजल्ट आएगा, अगर हमें सो नंबर लाना है तो सो नंबर के लिये ही मेहनत करे हम 99 का भी क्यों सोचे 

फारेस्ट और पीएची को विभाग पर बरसी विधायक

पीएची विभाग की अधूरी पड़ी नलजल योजना को लेकर पीएची विभाग पर नाराज होते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए वही वृक्षारोपण कार्यक्रम की सूचना विधायक को नहीं देने पर फारेस्ट विभाग को आड़े हाथ लिया

विधायक ने समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से मांगी जोबट वह उदयगढ़ विकासखंड के विकास पर रिपोर्ट जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जोबट जनपद पंचायत के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और जोबट वह विकासखंड उदयगढ़ विधानसभा के विकास पर रिपोर्ट कार्ड मांगा उन्होंने अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने जनपद सीईओ  से कहा कि टेंडर लेने वाले सभी ठेकेदारों पर नजर रखी जाए और जो कोई भी काम में लापरवाही करे उसकी पेमेंट रोकने के साथ साथ उसके टेंडर रद किए जाएं।

Comments are closed.