जोबट में फर्नीचर दुकान पर वन विभाग ने छापा मारा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट के इंदिरा आवास खट्टाली रोड पर स्थित रोयल फर्नीचर दुकान पर आज जोबट वन परीक्षेत्राधिकारी अमन सिंह बघेल के नेतृत्व में छापा मारा गया। इस कार्रवाई के दौरान दुकान से लकड़ी वह मशीनरी औजार सामग्री जब्त की गई है।

मुखबिर की सूचना पर इंदिरा आवास खट्टाली रोड पर स्थित रोयल फर्नीचर दुकान पर मारा गया छापा। जब्त सामग्री की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से जोबट में हड़कंप मच गया है लोग इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे है। अब देखना यह है कि आगे की जांच में क्या कुछ सामने आता है और इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल पाए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.