जोबट में झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लीनिक पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की टीम ने मारा छापा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट में झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लीनिक पर आज ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजय बघेल की टीम के द्वारा छापा मारा करवाई की गई। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में दवाइयाँ और तरल पदार्थ जब्त किए गए छाप मार कार्रवाई की। भनक लगते ही कई झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद कर भाग गया। 

इस कार्रवाई में किला जोबट रोड पर बने कंपलेक्स मैं भैरव सिकदर डॉक्टर के चल रहे अवैध  क्लिनिक पर आज टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिसकी जांच करने पर पास कोई वैध डिग्री या लाइसेंस नहीं मिला जब्त मे अवैध  दवाइयाँ भी शामिल थीं वह क्लीनिक को सील कर दिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है। जोबट नगर के बाजार मे वर्षों से फर्जी तौर पर संचालित अवैध क्लीनिक पर जोबट ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर डॉक्टर विजय बघेल के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया गया है वहीं फर्जी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जोबट थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है। 

आप को बता दे कि मध्यप्रदेश के  दमोह में फर्जी  डिग्रीधारी डॉक्टर द्वारा 7 लोगो की मौत का मामला सामने आया था,जिसे लेकर अब अलीराजपुर के जोबट में भी प्रशानिक अमला सक रवैए में नजर आ रहा है, जहां वर्षों से चल हो रहे संचालित अवैध क्लीनिक पर जोबट बीएमओ विजय बघेल ने छापामार कार्रवाई की है ! वही झोलाछाप डॉक्टर से अवैध दवाइयां को जप्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.