जोबट महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान का समतलीकरण और बाउंड्री वॉल बनाने की मांग 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट लाखों रुपए खर्च कर सरकारी स्कूलों के लिए भवन तैयार किया जाते हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल का निर्माण नहीं कराया जाता है बाउंड्रीवॉल न होने के कारण विद्यार्थियों को खेल मैदान तक नहीं मिल पा रहा है और असामाजिक तत्व स्कूल भवनों में तोडफ़ोड़ भी करते हैं। 

जोबट महाविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में बाउंड्रीवॉल नहीं है कई वर्षों से महाविद्यालय  के समतलित कारण वह बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर मांग उठी लेकिन आज तक बाउंड्रीवॉल निर्माण नहीं किया गया नहीं खेल मैदान को समतलीकरण किया गया बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण जिससे यहां आवारा मवेशी डेरा रहता है और रात में शराबियों का अड्डा बन जाते हैं। साथ ही भवनों में भी तोडफ़ोड़ कर दी जाती है, कहीं दरवाजे टूटे हैं तो कहीं खिड़कियां टूटी पड़ी हैं। विद्यार्थियों को खेलने के लिए जो मैदान हैं वह भी सुरक्षित नहीं है, जिससे वह खेल नहीं पाते हैं। वाउंड्रीवॉल के लिए प्रस्ताव तो बनते हैं, लेकिन इसपर अभी तक अमल नहीं हो पाया है।

सुबह मिलती है स्कूलों में गंदगी

जब शिक्षक सुबह स्कूल पहुंचते हैं तो परिसर में गंदगी फैली मिलती है, जिससे परेशानी होती है। साथ ही सड़क किनारे बने स्कूलों में बाउंड्रीवॉल न होने के कारण हादसों का भी डर बना रहता है।

जमीन पर हो रहा अतिक्रमण

महाविद्यालय  की हद तय न होने के कारण आसपास के लोग महाविद्यालय  की जमीन पर अतिक्रमण भी कर लेते हैं। पिछले दिनों राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए रिपोर्ट भी तैयार कराई गई है, जिससे स्कूल की जगह चिंहित हो सके

यह मांग की ज्ञापन में

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट को समस्त शासकीय महाविद्यालय छात्र जोबट  के द्वारा जोबट तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया यह ज्ञापन महाविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान का समतली कारण वह महाविद्यालय की बाउंड्री वॉल, अतिरिक्त कक्षा का निर्माण एवं सभागृह कक्षा का निर्माण का कार्य करने के लिया दिया,ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय जोबट परिसर स्थित खेल मैदान की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण खेल खेलने मैं अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,वे महाविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान का समतली होने से तहसील के सभी खिलाड़ी उक्त खेल मैदान का उपयोग कर लाभान्वित हो सकेगे वे साथी महाविद्यालय की बाउंड्री वॉल, अतिरिक्त कक्षा का निर्माण एवं सभागृह कक्षा का निर्माण का कार्य यथाशीघ्र करने का भी कष्ट करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.