जोबट प्रेस क्लब ने स्थानांतरण होने पर एसडीएम अर्थ जैन को दी विदाई

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आलीराजपुर जिले के जोबट के एसडीएम अर्थ जैन का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी इंदौर के रूप में किया गया है, साथ ही उन्हें आयुक्त नगर पालिक इंदौर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। प्रेस क्लब जोबट द्वारा आयोजित विदाई समारोह में अर्थ जैन को भावभीनी विदाई दी गई। 

इस अवसर पर जोबट के प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश डूडवे, प्रेस क्लब सचिव सुनील खेड़े, वरिष्ठ पत्रकार मनीष जोशी, संजय सोमानी, नरेंद्र जैन, हर्षित शर्मा, चयन खत्री, संजय वाणी, जितेंद्र वर्मा, एवं अन्य प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। एसडीएम अर्थजी जैन के कार्यकाल के दौरान जोबट में विकास कार्यों को गति मिली और क्षेत्र के लोगों को उनका भरपूर सहयोग मिला। किसानों को खाद्य वितरण में महत्वपूर्ण उनकी भूमिका रही है किसानों को किसी प्रकार की भी हाथ की समस्या नहीं हो इसके लिए त्वरित निर्णय लेते हुए एक श्रेष्ठ अधिकारी होने का परिचय दिया। 

एसडीएम का स्थानांतरण की खबर ने जोबट में चर्चा छेड़ दी है,अब देखना यह है कि उनके स्थानांतरण के बाद जोबट में विकास कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाता है, एसडीएम अर्थ जैन के स्थानांतरण को जोबट के विकास के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, उनके कार्यकाल के दौरान जोबट में कई विकास कार्य हुए और लोगों ने उनकी कार्यशैली की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.