जोबट पुलिस द्वारा लूट की वारदात का पर्दाफाश, दो बाल अपचारियों की गिरफ्तारी एवं मशरुका जब्त

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्‍यास ने बताया कि जोबट अनुभाग क्षेत्रान्‍तर्गत लूट जैसे गंभीर घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18 जून, 2025 को थाना जोबट पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना में संलिप्त दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट गया मशरुका 06 नग चांदी की करूंदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को विधिवत जप्त किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:दिनांक 18.05.2025 को फरियादी कुवरसिंह पिता दुलेसिंह भिण्डे, जाति भीलाला, निवासी पटेल फलिया, ग्राम दुदलवाट अपनी पत्नी के साथ मोटरसायकल पर ग्राम कन्दा में आयोजित विवाह समारोह में जा रहे थे। रात्रि लगभग 10:00 बजे खट्टाली-कंदा रोड पर स्थित दाल मिल के सामने अज्ञात बदमाशों ने फरियादी व उसकी पत्नी को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट करते हुए चांदी की करूंदी, मोबाइल फोन आदि की लूट कर मौके से फरार हो गए।उक्त घटना पर थाना जोबट में अपराध क्रमांक 207/2025, धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तत्काल आरोपियों की पतारसी व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कार्यवाही:पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सूचना प्राप्त हुई कि घटना में लूटे गए चांदी के आभूषण बेचने की फिराक में दो संदेही घूम रहे हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दोनों बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ एवं तलाशी में उनके कब्जे से 06 नग चांदी की करूंदी एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसायकल को बरामद किया गया।

जब्त मशरुका:

1. लूट के 06 नग चांदी की करूंदी।

2. घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल।

सराहनीय भूमिका:इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले के नेतृत्व में उनि शंकरसिंह जमरा, प्रआर 122 लेखराम, आरक्षक 453 मनिष, आरक्षक 28 निलेश, आरक्षक 80 दलसिंह, आरक्षक 530 रविन्द्र, आरक्षक 133 अनिल, एवं आरक्षक 362 शंकर बघेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.