जोबट नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात, मोटरसाइकिल चोरों के आगे पुलिस बेबस, एक के बाद एक मोटरसाइकिल हो रही चोरी

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ दिनों से तो बाइक चोर गिरोह ने मानो जोबट नगर  में आतंक मचा रखा है। जिनके हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब वह केवल रात को ही नहीं बल्कि दिन में भी चोरी करने से नहीं घबराते वही मोटरसाइकिल चोरों के आगे जोबट नगर की पुलिस भी बेबस नजर आ रही है एक के बाद एक मोटरसाइकिल चोरी हो रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पारही  है एक भी मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी से चालक भी परेशान हैं सूत्रों के अनुसार से बताया जाता है जोबट नगर में मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह है जो कई महीनो से एक्टिव नजर आ रहा है जो कोई? है पर्दे के पीछे बैठकर घटना को अंजाम दे रहा है चोर पहले रेकी करता है फिर घटना को अंजाम देता है। कुछ मामले में मोटरसाइकिल चालक की लापरवाही का फायदा भी चोरों को मिला है हालांकि चोरी गये अधिकतर बाइक मालिक का कहना है लाक रहने के बाद भी बाइक चोरी हो गयी। चोरी की घटनाएं पूर्व में होती रही हैं लेकिन हाल के दिनों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित तेजी आ गई है और पुलिस से ज्यादा चुस्त चोर हो गये है जो आसानी से अपना काम कर रहे हैं पहले पुलिस के द्वारा समय-समय में स्थान बदलकर नियमित रूप से वाहन की चेकिंग होती थी जो अब बहुत कम हो रही है यदा कदा होती भी है तो खानापूर्ति तक सीमित कर जाती है। 

कस्बा जोबट के नर्मदा कॉलोनी से चोरों ने उड़ाई  तीन गाड़ी, गाड़ी मलिक ने दिया थाने में आवेदन

आज भी जोबट नगर के कस्बा जोबट के नर्मदा कॉलोनी मे तीन मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुराके ले गए  बताया जाता है कि यह घटना कस्बा जोबट के नर्मदा कॉलोनी की है नकुलकुमार शर्मा मेघा इंजिनियरिंग एण्ड इनफ्रास्टक्चर लिमिटेट मे ईजीनियर एएमजी के द्वारा जोबट थाने में आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया कि  हमारी कंपनी जिला अलिराजपुर मे जल निगम के अंतर्गत पीने का पानी सप्लाई करने का काम करती है हमारे स्टाप नर्मदा नगर जोबट गेस्ट हाउस मे रहते है मेरे स्टाफ के कर्मचारियों के द्वारा  कल शाम को करीबन 7:00 बजे मोटरसाइकिल  गेस्ट हाउस के पार्किंग एरिया में रखी थी आज सुबह करीब 06.00 बजे स्टाप ड्युटी जाने के लिये पार्किंग में जाकर देखे तो उक्त मोटरासईकिल  के रजिस्ट्रेशन है,(1}.हिरो डिलक्स मोटरसाईकल क्रंमाक mp69ZB9423, (2). हिरो डिलक्स काले रंग जिसका रिजिस्ट्रेशन क्रमांक MP69ZB9415.(3).हिरो एचएफ-100 रिजिस्ट्रेशन क्रमांक MP69ZB2518है जो मोटरसाईकिल मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इनफ्रास्टक्चर लिमिटेट से है जो पार्किंग में नहीं दिखाई दी जिसकी बाद मेरे वे मेरे स्टापगण द्वारा मोटरसाइकिलों की आस-पास भी तलास की गई जिसका कही भी पता नहीं चला जिसके बाद मेरे वह मेरे स्टाप के साथ जोबट थाना आकर एक लिखित में आवेदन पेश किया।

Comments are closed.